Today CG corona update -छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर में आई कमी, मिले टोटल इतना मरीज, 15 की हुई मौत
Today CG corona update -छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर में आई कमी, मिले टोटल इतना मरीज, 15 की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में आज मरीजों की संख्या के साथ औसत पॉजिटिविटी रेट भी कमी आई है। प्रदेश में शनिवार को 43 हजार 887 सैंपल की जांच की गई जिसमें 3783 पॉजिटिव पाए गए वहीं 15 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है। 4776 मरीज ठीक हुए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 20 हजार 797 हो गई है साथ ही एक्टिंग मरीजों की संख्या 251115 है।
Comments
Post a Comment