खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति अनु.जनजाति अत्याचार अधिनियम के आरोपी चंदू साहू की गिरफ्तार की मांग हुई तेज।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति अनु.जनजाति अत्याचार अधिनियम के आरोपी चंदू साहू की गिरफ्तार की मांग हुई तेज।
जिला आदिवासी गोंड महासभा ने एसपी के नाम सौपा ज्ञापन।
गिरफ्तारी नहीं तो होगा उग्र आंदोलन एम डी ठाकुर
राजनांदगांव// छुरिया में ड्राइवर के साथ हुए जातिगत गालियां देने के मामले में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के आरोपी पति चंदू साहू की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी समाजअब आर पार की लड़ाई के मूड में आ गया है अनु जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में तत्काल गिरफ्तार किये जाने को लेकर आदिवासी गोड़ समाज का प्रतिनिधिमंडल जिसमें आदिवासी समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा चुकी नए पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक दौरे के कार्यक्रम में होने के वजह से शहर पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) श्री राय ने प्रतिनिधिमंडल का ज्ञापन लेकर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की उनकी बातों से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा और हर संभव कार्यवाही की जाएगी ज्ञात हो की चंदू साहू निवासी पैरीटोला (छुरिया) को अनु. जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत तत्काल गिरफ्तार किया जाने को लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डी श्रवण से आदिवासी समाज का प्रतिनिधि मंडल पूर्व में भी 28 दिसंबर को मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की थी पर आज लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नाराज आदिवासी गोंड समाज द्वारा पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में आकर ज्ञापन सौंपना पड़ा
गौरतलब है कि चन्दु साहू द्वारा ग्राम जोब के आदिवासी युवक वीरसिंग पिता तलब सिंग जाति गोड़ को जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की भी धमकी दिया गया जिस पर पीड़ित प्रार्थी द्वारा विधिवत थाने में दिनांक 04/12/2021 को थाना छुरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था तत्यपश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा जाँच के उपरांत आरोपी चंदू साहू के विरूद्ध धारा 294, 506, 3 (1), द, ध, जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया किन्तु अपराध पंजीबद्ध हुए एक माह बीत जाने के बावजूद भी आज दिनांक तक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी विधायक पति होने की दबंगई और घौस साफ झलक रही है और पुलिस गिरफ्तारी के मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किये जाने के कारण आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है आदिवासी को उचित न्याय नहीं मिलने के कारण समाज का भरोसा शासन एवं प्रशासन से उठता जा रहा है। ज्ञापन सौंपने के पश्चात आदिवासी नेताओं ने बताएं कि
आरोपी चन्दु साहू को तत्काल गिरफ्तार किया जाय अन्यथा सर्व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने विवश होगा जिसकी समस्त जुम्मेदारी शासन प्रशासन की होना बताया। ज्ञापन सौंपने के समय केन्द्रीय अध्यक्ष एम डी ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु देव ठाकुर, जिला अध्यक्ष नीलकंठ गढ़े ,तहसील अध्यक्ष मदन नेताम, शहर अध्यक्ष बसंत ठाकुर और वरिष्ठ आदिवासी नेता उपस्थित थे।
निश्चित रूप से प्रभावशाली व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर जनमानस में भी चर्चा सरगर्म है की सामान्य व्यक्ति छोटे से छोटा अपराध करें उसे पुलिस घसीट कर ले जाती है और अपनी पीठ थपथपाती है। वही प्रभावशाली आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस हिला हवाला करते नजर आ रही हैं । जिस प्रदेश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं कहते हो कि कानून सबके लिए बराबर है और उन्होंने कानून के बराबर होने का सबूत अपनी पिता की गिरफ़्तारी कर बता ही दिया कि उनके राज में सभी के लिए न्याय समान है ऐसी परिस्थिति में भी आखिर क्यों पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है और कानून सबके लिए बराबर है इसका संदेश नहीं देना चाह रही है यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। एक छोटे से मामले में गिरफ्तारी पर पुलिस पर सवाल उठे तो निश्चित रूप से पुलिस का विश्वास जनमानस में कमजोर होगा नए पुलिस अधीक्षक इस मामले को कितनी संजीदगी से लेते हैं यह वक्त ही बताएगा l


Comments
Post a Comment