जानकारी का है खजाना, ओबीसी महासभा कैलेंडर का विमोचन

 


जानकारी का है खजाना, ओबीसी महासभा कैलेंडर का विमोचन

खैरागढ़ - ओबीसी महासभा संगठन के कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम विज्ञान भवन मे हुआ. स्थानीय और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री जीवन यदु 'राही' की अध्यक्षता, अतिथिगण लवकेश ध्रुव एसडीएम, शैलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष, रज्जाक खान उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैरागढ़, मुरली वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़, डॉ मकसूद अहमद, एस एल बंछोर, एड शेखू वर्मा, दीपक देवांगन पार्षद, ज्ञानेंद्र वर्मा समाजसेवी रहे.

 वर्तमान में कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप संक्षिप्त कार्यक्रम का सहयोग और संचालन शांतिदूत के प्रमुख अनुराग तुरे ने किया. 

श्री राही ने कहा कि तारीख तो सभी कैलेंडर बताते हैं, लेकिन ओबीसी महासभा का यह कैलेंडर जानकारी का खजाना और अद्भुत है, महापुरुषों का जीवंत चित्रण, वर्ण व्यवस्था से भारतीय समाज की डायवर्सिटी पर विपरीत प्रभाव से बदले इतिहास और सैंकड़ो किताबों निचोड़ है.

 उन्होंने इनके प्रमुख राधेश्यामजी, संग्रहकर्ता विप्लव साहू और डिजायनर महेंद्र कुमार की भूरी-भूरी प्रशंसा की. एसडीएम लवकेश ध्रुव ने सामाजिक जागरण के ऐसे माध्यमों और लगातार आयोजन पर बल दिया.

 शैलेन्द्र वर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग चेतना की तारीफ की, रज्जाक खान ने कैलेंडर के विमोचन और लगातार अच्छे काम के लिए बधाई दिया.

 डॉ मकसूद ने ऐसे जटिल कार्य को जागरण के लिए आज के मौजूदा हालात में सबसे जरूरी बताया. 

ओबीसी महासभा के प्रमुख विप्लव ने इसके प्रकाशन में सहयोग किये सभी साथियों के योगदान को मिसाल बताया और आभार व्यक्त किया.  

यह कैलेंडर-पुस्तिका समाज की सच्चाई को रेखांकित करता है. हमारा उद्देश्य नैतिकता, मानवता और समानता आधारित समाज है. 

विप्लव ने कैलेंडर बारे में बताया कि इसकी परिकल्पना गांवो से लेकर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन सभा में शामिल होकर आई. सटीक जानकारी और सुंदर डिजाइन से वाले इस कैलेंडर को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ कश्मीर, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में डिमांड को डाक माध्यम से भेजा जा रहा है. 

कार्यक्रम में ललित वर्मा, दिनेश साहू, नीलेश यादव, प्रदीप बोरकर, आदित्य परिहार, संकल्प यदु, प्रशांत सहारे, खलील कुरैशी, विमल बोरकर, ललित चंदेल, ऋतुराज, लोमश वर्मा मौजूद रहे.


Comments