प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य , विभिन्न ग्राम में पेयजल हेतु बोर खनन कराया
प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य , विभिन्न ग्राम में पेयजल हेतु बोर खनन कराया
जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू एवं साथ में जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा निरंतर दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हो रही है एवं क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को ध्यान मे रखकर उनका निराकरण कर रही है
इसी कड़ी में विगत दिनों जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों के द्वारा पेयजल हेतु समस्याओं को जिला पंचायत सदस्य के सामने रखी बताया गया कि पेयजल की समस्या बहुत दिनों से बनी हुई है तथा बोरिंग खनन करने हेतु बहुत लंबी मांग किया जा रहा है
क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु जिला पंचायत सदस्य द्वारा तत्काल पीएचई डोगरगढ़ को अवगत कराते हुए अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीनकापार के वार्ड नंबर 1 और कोलिहापुरी नवागांव वार्ड नंबर 12 ग्राम पंचायत मेड़ा के आश्रित ग्राम टोलागांव के वार्ड में तथा उरईडबरी के मुक्तिधाम स्थान में पेयजल की व्यवस्था हेतु बोर खनन ग्राम पंचायत टप्पा के गिधवा , मे डुन्डेरा के आश्रित ग्राम मुड़खुसरा , तथा हरनसिंघी के वार्ड 3 कारूटोला पंचायत के पास मे पीने की पानी की पेयजल व्यवस्था हेतु क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुसार बोर खनन हैंड पंप की स्वीकृति दिलाई है
समस्याओं का निराकरण कर, बोर खनन की स्वीकृति कराने हेतु क्षेत्र के लोगों एवं सरपंच द्वारा जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद उपाध्यक्ष का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनुविभागीय अधिकारी डोगरगढ़ के द्वारा तत्काल क्षेत्र के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वीकृति प्रदान किया गया इसके लिए जिला पंचायत सदस्य द्वारा पीएचई डोंगरगढ़ की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया
Comments
Post a Comment