कोमल जंघेल पूर्व विधायक ने राजनादगाव जिले सभी गांवों की अटल चौक की जीर्णोद्धार सौदर्यीकरण के लिये कलेक्टर को पत्र सौपा

 


कोमल जंघेल पूर्व विधायक ने राजनादगाव जिले सभी गांवों की अटल चौक की जीर्णोद्धार सौदर्यीकरण के लिये कलेक्टर को पत्र सौपा

कल राजनादगाँव जिले के कलेक्टर तारण सिन्हा जी से कोमल जंघेल पूर्व विधायक संसदीय सचिव ने मुलाकात कर जिले में अटल चबूतरा जो अटल चौक के नाम पर निर्मित है उसे पुनःनिर्माण , जोइर्णोधार और सौदरिकरण  से सम्बंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।

कोमल जंघेल ने बताया कि पूर्व में 2 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ सरकार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन के माध्यम से मुलाकात इस विषय पर चर्चा कर  प्रदेस सरकार्र से मांग रखे थे



 पर धायन नही दिया गया। कोमल जंघेल अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि जो केंद्र सरकार की 15 वे वित्त की राशि जो  प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंचों को प्राप्त होता है उस राशि के कुछ अंश  राशि को अटल चौक की मरम्मत , जीर्णोद्धार या पुनः निर्माण या सौदर्यीकरण के नाम पर खर्च करने का आदेश जिले संपूर्ण  ग्राम पंचायतो को आदेश प्रसारित  कलेक्टर साहब आदेश प्रसारित करे तो निश्चित ही यह कार्य पूर्ण हो जावेगा।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजयेपी के नाम पर यह चौक का निर्माण पूर्व की भाजपा सरकार में  पूर्व मुख्यमंत्री  मा डॉ रमन सिंह जी ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में  निर्माण कराया था जो अब की स्थिति में काफी जर्जर हो चुका है जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर आने वाले राशि से ठीक किया जा सकता है । 

इस विषय को लेकर कोमल जंघेल ने कलेक्टर से मुलाकात किया उनसे व्यक्तिगत चर्चा हुवा और कलेक्टर राजनांदगांव पंचायत के मद से इस महत्वपूर्ण कार्य को कराने का अवस्त किया  और जिला पंचायत को निर्देशित भी किया।

Comments