शासन की योजना जन जन तक पहुंचे-- प्रभा साहू

 


शासन की योजना जन जन तक पहुंचे-- प्रभा साहू


 प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य, अपने निर्वाचन क्षेत्र  कुरूभाठा की लोगों से चौक चौराहे में बैठकर,

 उन लोगों  का हालचाल जाना और उनके समस्याओं के बारे में जानकारी लिया उनको हर संभव मदद करने की बात कही

 साथ ही लोगों से शासन की योजनाओं के बारे में चर्चा किया तथा राशन कार्ड बनाने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने विधवा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन गौठान मे महिला सेड निर्माण  करने नाली बनाने 

 तथा गांव के विकास के बारे में चर्चा किया और नल जल योजना के तहत गांव में बोर खनन किया गया, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि शासन की योजनाएं गांव के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा 

तथा वह अपने क्षेत्र  में निरंतर गांव के विकास के लिए कार्य कर रही है साथ में सरपंच प्रतिनिधि   तामेश्वर साहू पंच उत्तम साहू की उपस्थिति रही, ग्रामीणों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया



Comments