युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार जी आलीवारा में आयोजित युवा महोत्सव में शामिल हुए

                सीमा ठाकुर 9406160466



युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार जी आलीवारा में आयोजित युवा महोत्सव में शामिल हुए


जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2021-22 युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति डोंगरगांव विधायक ओबीसी प्राधिकरण अध्यक्ष दलेश्वर साहू 

छ. ग.राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र  मुदलियार जी एवं राजनांदगांव कलेक्टर मान. तारण सिन्हा जी उपस्थित हुए।। 

-आलिवारा वि.स. क्षेत्र डोंगरगांव में स्वामी विवेकानन्द युवा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत मे  ग्रामिण खेलकुद प्रतियोगीता एवं राजीव गांधी  युवा मितान क्लब खेलबो, जितबो, गढबो नवा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिला स्तरिय खो-खो, कबड्डी, एवं अन्य खेलकुद का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा रखा गया, जिसमें

 मुदलियार ने खिलाडीयों से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।। जिसमे विशेष रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली  ओबीसी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू तारा साहू द.ब्लाक अध्यक्ष गुरभेज माखीजा सहित बड़ी संख्या में युवा साथी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।।




Comments