आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं पहुंचा बिजली - आप
आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं पहुंचा बिजली - आप
कांग्रेस के दस साल भाजपा के पंद्रह साल फिर भी नही पहुंचा पाए गुलमवाड़ा में बिजली
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी वी ग्रामीणों ने आज कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर गांव में बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा , विद्युत कनेक्शन की मांग करते ग्रामीणों ने बताया कि वो आज भी गुम्मलवाड़ा आजादी की 75 साल होने के बाद भी आज तक गांव के आम आदमी बिजली लाइन नही होने के कारण अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे
आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यवम गांव के ग्रामीण जल्द विद्युत समस्या को दूर करने की मांग किए जिससे की ग्रामीणों एवम विधार्थियो की जीवन में उजाला आए आज ज्ञापन देने पहुंचे आप नेता समीर खान,
लक्षिन कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जगदलपुर
संजना कश्यप अध्यक्ष ग्रामीण महिला विंग जगदलपुर एवम गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे
Comments
Post a Comment