कन्या परिसर चौकी के पालक बालक समिति के अध्यक्ष बने दिनेश साहू,
दिनेश साहू
कन्या परिसर चौकी के पालक बालक समिति के अध्यक्ष बने दिनेश साहू,
◆पालक हर माह जमा करेंगे 100 रूपये, शाला विकास मे किया जाएगा खर्च : दिनेश साहू
राजनांदगांव,अंबागढ़ चौकी ! गत दिनो शासकीय कन्या परिसर अंबागढ़ चौकी मे संस्था के सफल संचालन के लिए पालक समिति का विधिवत गठन किया गया.
जिसमे खैरागढ़ ब्लाक के बाजार अतरिया निवासी दिनेश साहू से सर्वसम्मति से पालक समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
इसके अलावा समिति मे दस सदस्यों की टीम भी तैयार की गई.
जिसमे गैंदसिंह मंडावी, कमल किनोर तारम, ओमप्रकाश कोरैटी, संतूराम मंडावी, द्वारिका प्रसाद, छबिलाल सलामे, देवेश्वरी भेड़िया, परमेश्वर सिंह, खोमलाल वर्मा, अमित कुमार मेश्राम को शामिल किया गया है.
पालक समिति के गठन के बाद पालको मे खुशी की लहर देखी जा रही है. बतादें कि शासकीय कन्या परिसर मे पहली बार पालक समिति का गठन किया गया है.
समिति के अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि पालक समिति के अध्यक्ष बनने के बाद पालको के समक्ष प्रस्ताव रखा गया, हर माह पालकों को एक सौ रूपये जमा करना है
और शाला विकास मे भागीदारी बनना है फिर क्या उपस्थित सभी पालक तैयार हो गए और कुछ पालक तुरंत पैसा निकालकर देने भी लग गए.
श्री साहू ने हर पालको से एकत्रित हुए राशि को बच्चों के पढ़ाई मे उनका अवचेतन मन बढा़ने, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि मे खर्च करने की बात कही. जिले मे एकमात्र ऐसा शासकीय स्कूल है जहां के पालक एकजुटता का परिचय दिखाते हुए चंदा इकट्ठा कर शाला विकास के लिए मिशाल पेश की है.
नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या रमेश ताम्रकार ने संस्था के प्राचार्य व समस्त स्टाफ के समक्ष अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Comments
Post a Comment