खैरागढ़ विधानसभा की महिला समूह की महिलाओं ने नवाज खान से की मुलाकात, बताई समस्याएं...

 



खैरागढ़ विधानसभा की महिला समूह की महिलाओं ने नवाज खान से की मुलाकात, बताई समस्याएं...


खैरागढ़। रविवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के चेयरमैन नवाज खान से श्रीजन संकुल महिला समुह की पचास गाँव की सैकड़ों महिलाओ एवं छुईखदान ब्लॉक के सरपंचगण एवं साहु समाज, यादव समाज, वर्मा समाज, पाल समाज, सतनामी समाज के प्रतिनिधि दुर्गेश साहु, समीर कुरैशी, मनोहर सेन के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने नवाज को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर नवाज खान सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर आश्वस्त किया।


ग्राम पंचायत अकरजन सरपंच दुर्गेश साहु के द्वारा श्रीजन संकुल महिला समुह को पचास डिसमिल जमीन भवन निर्माण हेतु पंचायत में प्रस्ताव रख जमीन दी गई समुह की महिलाओं ने दुर्गेश साहु का आभार जाताया।




Comments