किसानों के सत्याग्रह के आगे नतमस्तक हुई सरकार,कृषि कानून निरस्त करने का स्वागत


 *किसानों के सत्याग्रह के आगे नतमस्तक हुई सरकार,कृषि कानून निरस्त करने का स्वागत*

गुरु नानक जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 जून के महीने में पहली बार लाए गए सभी तीन किसान-विरोधी,कॉर्पोरेट-समर्थक काले कानूनों को निरस्त करने की भारत सरकार के फैसले की घोषणा की है।


युवा किसान किशोर राजपूत इस निर्णय का स्वागत करता है और किसान आंदोलन में शामिल सभी किसान संगठन एवं देश के सभी राजनीतिक दल जो किसान भाइयों के दर्द को समझ कर आंदोलन को सहयोग दिया वह सब साधुवाद के पात्र हैं।

 

 यह भारत में एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत हैं, इस आंदोलन में करीब 700 किसान शहीद हुए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की जिद जिम्मेदार है।

  किसानों का यह आंदोलन न केवल तीन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए है, बल्कि सभी कृषि उत्पादों और सभी किसानों के लिए लाभकारी मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए भी है। किसानों की यह अहम मांग अभी बाकी है। इसी तरह बिजली संशोधन विधेयक को भी वापस लिया जाना बाकि है।




Comments