प्रतिवर्ष की भांति ग्राम हिर्री में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ बुधवार संध्याकालीन से ग्रामदेवी मां शितला सहित सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना



 जुगानी कलार @खैरागढ़िया गोठ:  प्रतिवर्ष की भांति ग्राम हिर्री में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ  बुधवार संध्याकालीन से  ग्रामदेवी मां शितला सहित सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना ग्रामवासियो के द्वारा सम्पन्न करते हुए माताजी का आशीर्वाद प्राप्त कर  बुधवार सांध्यकालीन कार्यक्रम  का शुभारम्भ किया जाएगा.

यहा कार्यक्रम तीन दिवसीय रखा गया है  यहां पर  रावण का  वध किया जाता है  जलाया नहीं जाता इससे पर्यावरण  दूषित भी नहीं होता इस वर्ष अंतिम दिवस शुक्रवार  संध्याकालीन कार्यक्रम सीता अग्नि परीक्षा विभीषण राज तिलक के पश्चात रामधुनी पार्टी जुनवानी के द्वारा शिव विवाह का कार्यक्रम दिखाया जाएगा 

इस कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते   है रावण को बनाने एवं सजाने का काम रामचंद्र राना एवं गणेश मांझी करते हैं 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मैनेजर सोमचंद यादव सरपंच जुगरी बाई  परेश्वर हितेश साहू भुवन दयाराम करण सिंह धनाजी   उत्तम बलराम हेमंत साहू जागेश्वर सुरेश  रमेश पांडे फुल सिंह बैध पटेल भारद्वाज बैध  ग्राम के गायता पुजारी  पंच एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे

Comments