पुनारकसा स्कूल के समस्या को लेकर आप ने किया आंदोलन
*पुनारकसा स्कूल के समस्या को लेकर आप ने किया आंदोलन*
*शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु मैं आवाज उठाता रहूंगा - पंकज जैन*
*शिक्षक कहा विभागीय अधिकारी को पता नहीं,व्यवस्था अस्त व्यस्त - कामता प्रसाद भंडारी*
*चंदा इक्कठा कर स्कूल को पोताई करवाना पड़ रहा है - ग्राम पटेल*
मंत्री अनिला भेड़िया के विधानसभा क्षेत्र डौंडीलोहारा के वनांचल ग्राम पुनारकसा में आज सभी ग्रामीण अपने बच्चो के भविष्य को देखते हुए ग्राम के स्कूल में शिक्षक की कमी एवं कक्षा पूर्ति को लेकर स्कूल प्रांगण में बहु संख्यक रूप से इक्कठा हुए एवम समस्या के समाधान हेतु आम आदमी पार्टी के युवा संघर्षिल नेता पंकज जैन, एवम कामता प्रसाद , रामचरण चुरेंद्र शुखित राम नायक ,नंद कुमार कोर्रामे के समर्थन में आंदोलन किया गया।
*समस्या*
प्राथमिक शाला पुनारकसा में कुल 55 विधार्थी है,जिनके लिए एक शिक्षक मौजूद है वह शिक्षक दूसरे स्कूल से अटैच में है, और जो पदस्थ शिक्षक है वह पिछले 1 माह से बिना सूचना के लापता है।इस समस्या से बच्चो का पढ़ाई एवम उनका भविष्य खतरे में है। तथा , दूसरी समस्या कक्षा आपूर्ति एक ही कक्षा में 2 क्लास के बच्चों को संचालित किया जा रहा है इससे पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है।
*मांग*
कक्षाओ की पूर्ति हो एवम तत्काल प्रभाव में यहां शिक्षक भेजा जाए,अगर एक सप्ताह में शिक्षक पूर्ति नहीं हो पाती तो ग्रामीण विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय करने बाध्य होंगे एवम समस्या के समाधान हेतु आवाज उठाते रहेंगे।
आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विधार्थियों के जीवन के लिए नही सोचने वाले शासन प्रशासन से आज पूछना चाहूंगा,की गरीब आदमी को पढ़ने के लिए कोई व्यवस्था शासन दे पाएगी या नही।
अगर दे पाएगी तो कब देगी उसकी जानकारी मुझे दे।
साथ ही पंकज जैन ने बताया की बालोद जिले के शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु आम आदमी पार्टी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देगी।
एवम समस्या पर ध्यान न देने पर आम आदमी की समस्या के समाधान के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।
आम आदमी पार्टी जिला सचिव कामता प्रसाद जी ने कहा हम शिक्षा सुधार हेतु आज भी लड़ रहे है और आगे भी लड़ते रहेंगे,शिक्षा व्यवस्था का सुधार करना मतलब देश में सुधार करना है।
ग्रामीणों ने कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम विधानसभा में आंदोलन करेंगे और अगर वहा भी सुधार नहीं हुआ तो हम जिला में आंदोलन करेंगे,अगर वहा भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम प्रदेश रूपी आंदोलन भी करेंगे,
हम गरीबों को पढ़ाई व्यवस्था सही चाहिए। ग्रामीणों ने आगे कहा की आज हम चिंतित है की हमने ऐसे सरकार को चुना जिसने हमारे बच्चो की जिंदगी के बारे में भविष्य के बारे में नहीं सोच रखता है।
Comments
Post a Comment