राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन
राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन को लेकर पूज्य भदंत धम्मतप के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए व बौद्ध समाज को आगे बढ़ाने के लिए व सन 2021 की जनगणना में धर्म के कॉलम में बौद्ध लिखने के लिए समाज के सभी लोगों को प्रेरित किया जा रहे हैं
भदत धम्मतप ने बताया कि 7 नवंबर को राजनांदगांव शिवनाथ नदी के तट पर ऑक्सीजोन तपोभूमि मोहारा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
आज किसी विषय को लेकर भदत जी के द्वारा खैरागढ़ शहर तथा आस-पास के गांव में प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है और 7 नवंबर दिन रविवार को कार्यक्रम में आने के लिए सभी सामाजिक जनों को आमंत्रित किया जा रहा है आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है
Comments
Post a Comment