पत्थलगांव घटना के घायलों से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल
पत्थलगांव घटना के घायलों से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल
पत्थलगांव की हृदयविदारक घटना का वजह गांजे की तस्करी है,जिस पर रोक लगाने में अक्षम प्रदेश के गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए-कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसग
प्रदेश सरकार मृतक के परिवार को 1 करोड़, घायलों के परिजनों 10-10लाख मुआवजा राशि तथा प्रत्येक परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी दे-सूरज उपाध्याय, सह संयोजक,आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
राजनीतिक लाभ के लिए लखीमपुर जाने की नौटंकी करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्थलगांव व सिलगेर जाने की सुध नहीं-विशाल केलकर,प्रदेश प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पत्थलगांव के बटुआकछार जाकर पीड़ित परिवारों व रायगढ़ के जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की तथा उनका हालचाल जाना।
कोमल हुपेण्डी ने कहा कि पत्थलगांव में घटित हृदयविदारक घटना मन को व्यथित कर देने वाली घटना है।यह घटना सीधे तौर पर प्रदेश सरकार व गृहमंत्री की नाकामी को दर्शाती है।
यदि पुलिस प्रशासन गांजा तस्करी पर रोक लगाती तो ऐसी भयावह घटना नहीं होती।कोमल हुपेण्डी ने कानून व्यवस्था स्थापित करने में नाकाम प्रदेश के गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय ने कहा कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है।घर के मुखियाओं का गम्भीर घायल होने से उनकी पारिवारिक व आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ चुकी है।
सरकार मृतक के परिवार को 1 करोड़, घायलों के परिजनों 10-10लाख मुआवजा राशि तथा प्रत्येक परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी दे,ताकि उनका परिवार चल सके।
प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रहार करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए लखीमपुर जाने की नौटंकी कर धरना पर बैठने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्थलगांव व सिलगेर जाने की सुध क्यों नहीं ले रहे हैं।
यदि लखीमपुर महत्वपूर्ण था तो उससे कहीं ज्यादा पत्थलगांव और सिलगेर का मामला महत्वपूर्ण है,क्योंकि ये घटनाएं छत्तीसगढ़ में हुए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ वासियों के साथ अन्याय करेगी तो आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है।
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी,मंजीत अरोरा व मनीष राजवाड़े शामिल थे।
Comments
Post a Comment