छत्तीसगढ़ में चार नए जिले का गठन लेकिन खैरागढ़ अभी भी वंचित


                     राम ठाकुर शिव सेना

छत्तीसगढ़ में चार नए जिले का गठन लेकिन खैरागढ़ अभी भी वंचित


 छत्तीसगढ़ खैरागढ़ शिवसेना विधान सभा उपाध्यक्ष श्री राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया 15 अगस्त का शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में चार नए जिले का नवगठन किया.

जिसमें मोहला मानपुर, स्क्ती, सारंगढ़ --बिलाईगढ़ तथा मनेद्रगढ़ है जिसमें खैरागढ़ अभी भी वंचित है श्री ठाकुर ने बताया की खैरागढ़ को जिला बनाने शिवसेना व कई संगठनों पहले भी कई बार आंदोलन व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे चुकी है.

 प्रदेश में पहले भाजपा की सरकार से खैरागढ़ व क्षेत्रवासियों को जिला बनाने की उम्मीद थी और अब कांग्रेस से लेकिन वह उम्मीद भी छूट चुकी है।


Comments