डॉ मुखर्जी जी के जन्म जयंती पर किया भाजपाइयों ने वृक्षारोपण
डॉ मुखर्जी जी के जन्म जयंती पर किया भाजपाइयों ने वृक्षारोपण
जनसंघ के संस्थापक, अखण्ड भारत के स्वप्न्न दृष्टता एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के पोषक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी खैरागढ़ शहर मंडल एवं महिला मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से नगर के विभिन्न वार्डों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है
जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड क्रमांक 1 पिपरिया खैरागढ़ साथ ही कन्या शाला खैरागढ़ में वृक्षारोपण कर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही नारो के साथ जय घोष किया गया
जहां हुए बलिदान मुखर्जी , वह कश्मीर हमारा है , जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है!
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रान्त सिंह ने कहा कि आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि हम सभी भारतीय दे पा रहे है , जिसमे धारा 370 को हटाते हुए एक देश एक विधान की बात पर अमल करते हुए कश्मीर भारत देश का अभिन्न अंग है ।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह जी मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी , रामाधार रजक जी , कमलेश कोठले जी ,शिव रजक जी , चंदू वर्मा जी कीर्ति वर्मा जी ,साफिया बेगम जी, महेश गिरी जी ,आशीष सिंह जी, विनय देवांगन, चंदन गिरी जी ,कपिल बैद जी , विनय चोपड़ा जी ,संदीप बिसेन जी, रुपेश रजक जी ,महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी जी , महामंत्री गिरजा चंद्राकर जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें, यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी शशांक ताम्रकार ने दी।।
Comments
Post a Comment