प्रदेशवासियों को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष समीर खान ने दी बकरीद की बधाई
समीर खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़
प्रदेश भर में आज ईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
कोरोना के दौर में इस मौके पर गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जा रहा है। कई मस्जिदों में लोग नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखे गए।
लोगों ने मास्क भी पहना हुआ है।
आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष समीर खान ने बकरीद की बधाई दी।
उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद उल-अजहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है।
आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।'
उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा की बधाई हो। यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और अधिक से अधिक अच्छे की सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।
Comments
Post a Comment