निजी स्कूलों के शिक्षकों को हाईकोर्ट के नोटिस के बाद भी नहीं मिल रहा वेतन
निजी स्कूलों के शिक्षकों को हाईकोर्ट के नोटिस के बाद भी नहीं मिल रहा वेतन
जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर दिलवाए शिक्षकों को वेतन, अन्यथा आम आदमी पार्टी करेगी आंदोलन-हरेश चक्रधारी,जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी काँकेर
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि निजी स्कूलों में सेवा दे रहे शिक्षकों को दो साल से वेतन नहीं दिया जा रहा है,जिससे जिले के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिवार रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं।
हरेश चक्रधारी ने बताया कि कांकेर शहर के महर्षि दयानंद आंग्ल वैदिक स्कूल की शिक्षिका पुष्पा सोनी ने उक्त मामले पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट नोटिस के बावजूद प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता के दबाव में स्कूल प्रबंधन शिक्षकों को वेतन नहीं दे रहे हैं।
हरेश चक्रधारी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर जिले के सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन को निर्देशित कर शिक्षकों को वेतन भुगतान करावें,अन्यथा आम आदमी पार्टी शिक्षकों की मांग को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment