कोरोना का टीका सिर्फ एक, लेकिन फ़ायदे हैं अनेक - विप्लव साहू
कोरोना का टीका सिर्फ एक, लेकिन फ़ायदे हैं अनेक - विप्लव साहू
सहकारिता विभाग के सभापति और मुढ़ीपार क्षेत्र से जिला पंचायत राजनांदगांव के सदस्य विप्लव साहू ने बताया कि लोग तथ्यों और हालात पर नही, अफवाहों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. उन्होंने कोरोना से बचाव पर टीका लगाने के लिए ये बातें कही..
सावधानी -
1 - टीकाकरण हेतु शांत मन से जाएं.
2 -शरीर में पिछले कुछ दिनों में कोई भी तकलीफ न हो.
3 - टीका लगाने के 2 - 4 दिन, भरपूर आराम करें. कठोर श्रम न करें.
4 - गरम और पोषण से भरपूर आहार लें.
5 - जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
लाभ ही लाभ -
- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
- कोरोना के साथ अन्य बीमारी से बचाता है.
- मानसिक मजबूती और निश्चिन्तता आएगी.
- स्वास्थ्य के साथ रोजी-रोटी के काम कर पाएंगे.
- आर्थिक हालात बेहतर होंगे.
- बीमारियों पर भारी खर्च से बचेंगे
- स्वस्थ वातावरण का निर्मित होगा.
- परिवार में दूरी कम होगी.
- समाज मे सम्मान मिलेगा.
- टीकाकरण हो चुके क्षेत्र में केस कम हैं.
- हालात बदलेगी तो, लॉकडाउन हटेगा.
- रुके हुए सभी काम, शादी आदि संपन्न होंगे.
- सब क्षेत्रों में सुधार होते हुए महंगाई पर नियंत्रण होगा.
सबकी सुरक्षा के साथ ही इससे आपके आपके परिवार, समाज और मानवता की रक्षा होगी, जिसकी जिम्मेदारी अब हम सबकी है. कृपया प्रोटोकॉल का पालन करते अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें.
Comments
Post a Comment