डोगरगढ़ विधायक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरखार एवं करवारी में जरूरतमंदों को हरा सब्जी मास्क का वितरण किया गया
*डोगरगढ़ विधायक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरखार एवं करवारी में जरूरतमंदों को हरा सब्जी मास्क का वितरण किया गया*
लोकप्रिय विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा
गांव में जरूरत मंदों को सब्जी एवं मास्क वितरण और गांव के लोगों का हाल चाल जाना ।
छतीसगढ शासन के मनसा अनुरूप माननीय विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेशवर बघेल जी ने ,डोगरगढ ब्लाक एवं डोगरगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरखार, करवारी मे जरूरतमंदों को हरा सब्जी मास्क का वितरण किया गया साथ ही गांव के लोगों का हालचाल जाना साथ ही साथ पूछा गया कि गांव में रोजगार गारंटी चल रहा है कि नहीं और राशन वितरण हो रहा है कि नहीं जिस पर गांव वालों ने हां में जवाब दिया जिस में उपस्थित थे जिला पंचायत सदस्य पुष्पा गौकर्ण वर्मा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोगरगढ ग्रामीण सुरेश सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष कमलेश वर्मा जी, विधायक प्रतिनिधि राजू वर्मा, फततू वर्मा, युवक कांग्रेस मिडिया विभाग पुरषोत्तम चेलक, सुरेश लोधी,उदेराम सोरी उपस्थित थे, और कांग्रेश नेत्री पंचाकला मेश्राम के घर जाकर उनका एवं गांव का हाल चाल जाना ।
Comments
Post a Comment