सिंधी धर्मशाला आमापारा में लगा एक दिवसीय टीकाकरण शिविर* *महापौर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ने किया शिविर का शुभारम्भ

 *सिंधी धर्मशाला आमापारा में लगा एक दिवसीय टीकाकरण शिविर*

*महापौर एवं पूर्व जिला  अध्यक्ष ने किया शिविर का शुभारम्भ*



धमतरी 04 मई 2021/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार 45 आयु वर्ग के ऊपर के नागरिकों को कोविड-19 के तहत टीकाकरण के लिए लोगों को  सुविधा दिलाने  नगर निगम धमतरी के द्वारा आमापारा स्थित  पूज्य सिंधी धर्मशाला में एक दिवसी टीकाकरण शिविर का आयोजन आज दिनांक 4 मई 2021 को लगाया गया ।टीकाकरण शिविर का नगरपालिक निगम महापौर श्री विजय देवांगन,सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा, एवं कांग्रेस कमेटी के पूर्वजिला अध्यक्ष मोहन लालवानी  के द्वारा सर्वप्रथम झूलेलाल जी जे छायाचित्र में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया, तत्पश्चात महापौर विजय देवांगन एवं उपस्थित गणमान्य जनों ने शिविर में टीका लगवाने के लिए पहुचे नागरिकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया ,साथ ही उपस्थित जनों को  कोविड19 टीकाकरण का महत्त्व बताते हुए अपने  परिजनों व वार्डवासियों को भी प्रोत्साहित करने की अपील उन्होंने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए कहा जा सकता है कि सिर्फ टीकाकरण से ही लोगों की जान सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा स्वस्फूर्त होकर वैक्सिनेशन के लिए आगे आने नगरवासियों से अपील की। वहीं कोरोना माहमारी जैसे संक्रमण में अपनी निरंतर सेवाएं देने वाले चिकित्सकों व पूरी स्वास्थ विभाग की टीम का प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं तथा नगरवासियों को अपने घरो पर रहने, मास्क व सैनिटाइजर का समय समय पर उपयोग करने व आपस मे शारीरिक दूरी बनाए रखने अपील किया ।  पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने काहा की टीकाकरण शिविर में सिंधी समाज के द्वारा टीकाकरण के लिए आने वाले नागरिकों के लिए धर्मशाला में सर्व सुविधा युक्त एयर कंडीशनर हाल, पानी एवं बैठने की सम्पूर्ण व्यावस्था की गई है 



जिसके लिए मोहन लालवानी ने सिंधी समाज के लिए आभार व्यक्त किया। वही सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा ने नगर निगम महापौर विजय देवांगन के प्रति आभार प्रकट करते हुए काहा की शिविर लगाकर लोगो को टीकाकरण के किए प्रोत्साहित करने सिंधी धर्मशाला में शिविर लगाने ,निगम के महापौर एवं पार्षदों सहित स्वास्थ विभाग की टीम को  साधुवाद करता हूँ। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी,एल्डरमैन अरूण चौधरी, महामंत्री आलोक जाधव,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा,आशीष बंगानी, समाज प्रमुख नरेंद्र वाधवानी,विष्णु वरयानी, प्रकाश चावला,रामू वाधवानी, सुरेंद्र चावला,भगवानदास चावला, अशोक बोधवानी,शंकर बख्तानी,सुरेंद्र कलवानी,नरेन्द्र होतवानी,रामचंद्र हसरानी, नागरिकगण उपस्थित थे।

Comments