ओडीपी पर्ची कांड : आक्रोशित शिव सैनकों ने डॉ. परिहार पर कार्रवाई करने SDM को सौंपा ज्ञापन, युवा समाजसेवी मनोहर सेन ने भी किया समर्थन

 ओडीपी पर्ची कांड : आक्रोशित शिव सैनकों ने डॉ. परिहार पर  कार्रवाई करने SDM को सौंपा ज्ञापन, युवा समाजसेवी मनोहर सेन ने भी किया समर्थन



00 नगर में डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग होने लगी तेज


खैरागढ़. नगर के सरकारी अस्पताल में हुये ओडीपी पर्ची कांड के खुलासे के बाद डॉ. परिहार पर कार्रवाई करने की मांग तेज होने लगी है। आरोपी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने एवं खैरागढ़ हॉस्पिटल से हटाकर दूसरे डॉक्टर को पदस्थ करने की मांग को लेकर आक्रोशित शिवसैनिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से SDM निष्ठा तिवारी पांडे  को ज्ञापन सौंपा। 


शिव सेना के विधानसभा उपाध्यक्ष राम ठाकुर व कौशल सिंह बघेल, टीकम ठाकुर, रितेश साहू, शिशुपाल ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुये बताया कि कोरोना संकट काल में लोगों को गंभीर शारीरिक, आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इस विपरीत परिस्थिति में डॉक्टर पीएस परिहार का आम लोगों से पैसे लेकर कोरोना जांच की पर्ची बांटने की घटना घोर निंदनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से डॉक्टर पीएस परिहार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि जर्नलिस्ट यूनियन भी लगातार डॉक्टर परिहार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।



युवा समाजसेवी मनोहर सेन ने भी ओपीडि पर्ची कांड पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, SDM निष्ठा तिवारी पांडे और BMO से डॉक्टर परिहार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments