सहायक कुलसचिव विजय सिंह को पितृ शोक
खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पदस्थ सहायक कुलसचिव विजय सिंह के पिता सुधीर सिंह बैस का मंगलवार 27 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो गया, वे 81 वर्ष के थे तथा नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) में वे बतौर कनिष्ठ प्रबंधक-वित्त के पद पर कार्य करते सेवानिवृत्त हुये थे. उन्हें अपनी कर्तव्यपरायणता के लिये गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्टता हेतु प्रबंध निदेशक द्वारा सम्मानित भी किया गया था. 21 दिसंबर 1941 को धमतरी में जन्में दिवंगत श्री बैस वित्तीय प्रबंधन के साथ ही लेखन, चित्रकला तथा फोटोग्राफी के कार्य में भी अपना योगदान देते रहे. 81 वर्ष की आयु में आज भी वे ईमानदारीपूर्वक शासन द्वारा लागू सभी करों का भुगतान नियमानुसार किया करते थे तथा अपने जीवन में ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता तथा नीति गत मूल्यों पर आधारित शिक्षा को उन्होंने सदैव सर्वोपरि माना. वे अपने पीछे पुत्र विजय सिंह व देवाशीष सिंह एवं पुत्री हेमलता सिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये.
Comments
Post a Comment