टीका लगाना अनिवार्य हो लेकिन उससे पहले जांच भी किया जाए - विप्लव साहू

 टीका लगाना अनिवार्य हो लेकिन उससे पहले जांच भी किया जाए - विप्लव साहू



खैरागढ़ - देश-प्रदेश के साथ-साथ कोरोना वायरस ने तबाही मचाते हुए राजनांदगांव जिले को भी अपने गिरफ्त में ले लिया है. उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के अभाव में जिले में रोज दर्जनों लोग प्राण गवां रहे हैं.  विश्व भर में इसका कोई सटीक दवाई खोजा नही जा सका है, ऐसे हालात में टीका ही एकमात्र सहारा दिखाई देता है. जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता विभाग के सभापति विप्लव साहू ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये. 



लोगों में समझ और जागरूकता की कमी के कारण टीकाकरण को लेकर तमाम तरह की अफवाहें और भ्रम के हालात पैदा हो गए हैं. जबकि टीके का ईजाद ही इसलिए हुआ है कि शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाकर कोरोना वायरस के हर म्यूटेंट और स्ट्रेन का मुकाबला किया जा सके, हालांकि टीका के बेहतर परिणाम के लिए वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं, अभी लगाया जा रहा मौजूद टीका 70 प्रतिशत तक सुरक्षा दे रहा है. कुछ भी नही से तो वह भी बहुत है.


स्वास्थ विभाग और प्रशासन को चाहिए कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का पहले जांच हो, फिर टीका लगाया जाए ताकि किसी-किसी आदमी में वायरस के पहले मौजूदगी का परीक्षण किया जा सके और टीके के दुष्प्रभाव और साइड इफ़ेक्ट से लोगों परेशानी न हो. क्योकि लोगों में सर्वाधिक भ्रम इसी बात को लेकर है कि टीका के बाद बुखार-दर्द जैसे होने लगता है, हालांकि इसकी संख्या बहुत कम है. 


जनता से भी अपील है कि टीकाकरण के लिए जब जाएं तब यह सुनिश्चित करें कि मानसिक रूप से मजबूत रहें, हल्की सी भी कोई तकलीफ न रहें, पूरी तरह स्वस्थ रहें तथा टीका लगवाने के बाद 2 - 4 दिन भरपूर आराम करें, गरम और पोषण से भरपूर आहार लें, आराम इसलिए जरूरी है ताकि एकाएक प्रतिरोध क्षमता के बढ़ने से हमारे सामान्य बॉडी को एडजस्ट करने में जरा वक़्त मिल सके.

Comments