जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने किया कंसेट्रेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुसंशा, बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधा :
जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने किया कंसेट्रेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुसंशा, बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधा :
राजनांदगांव - वर्तमान में जिले में सेवा में सुधार के लिए मुढ़ीपार क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू ने हाथ बढ़ाया है. सभापति ने क्षेत्र में कोरोना से मचे हाहाकार पर अधिकारो का इस्तेमाल करते हुए जिला पंचायत के निधि से 2 कंसेट्रेटर मशीन और 6 ऑक्सिजन सिलेंडर मशीन की स्वीकृति दी है.
सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ में बढ़ेगी सुविधा -
स्थानीय ग्रामीणों और नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इन सुविधाओं को विकासखंड स्तर पर रखते हुए सिविल अस्पताल खैरागढ़ के कोविड सेंटर में यह सुविधा प्रदान की जाएगी. जिससे स्थानीय और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने में मदद मिलेगी.
क्या है यह मशीन -
यह अनोखा मशीन है जो हमारे आसपास मौजूद कई तरह की हवा में से ऑक्सीजन को अलग कर देता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा को अपने भीतर लेकर उसमें से अन्य गैसों को अलग कर शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है. जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था नहीं है वहां के लिए यह मशीन काफी फायदेमंद है. एक कंसंट्रेटर एक मिनट में 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है. इसके अलावा Oxygen Concentrator को ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह बार-बार रिफिल करने की जरूरत नहीं होती है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ में किसी और डिवाइस की जरूरत नहीं होती है.
Comments
Post a Comment