शर्मनाक :ओपीडी पर्ची बंद कराकर सीनियर डॉक्टर दो ₹200 लेकर करने लगा इलाज गुस्साए मरीजों ने किया जमकर हंगामा

 शर्मनाक : ओपीडी पर्ची बंद करा, सीनियर डॉक्टर 200-200 लेकर करने लगा ईलाज, गुस्साए मरीजों ने किया जमकर हंगामा


0 मामला खैरागढ़ सिविल अस्पताल का


खैरागढ़. सरकारी अस्पताल में आज ओपीडी का पर्चा न बनने से गुस्साये मरीजों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे मरीजों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया। 



इसी बीच आपदा को अवसर बदलते हुये एक वरिष्ठ चिकित्सक ने मरीजों को अस्पताल परिसर में स्थित अपने सरकारी आवास बुलवाकर 200-200 की फीस लेकर ईलाज करने लगा।


मौके पर उपस्थित पीड़ितों ने बताया की मरीजों को सुबह ओपीडी पर्ची दिया जा रहा था, लेकिन अचानक से एक चिकित्सक ने बिना कारण के वहाँ के कर्मचारी को ओपीडी पर्ची जारी करने से रोक दिया।सीनियर डॉक्टर के निर्देश बाद ओपीडी पर्ची देना बंद कर दिया। जिसके बाद गुस्साये मरीजों ने इसके विरोध में नारेबाजी करते हुये काफी देर तक हंगामा करते रहे। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने गुस्साये लोगों को शांत कराया। 


आपको बता दें कि नगर सहित ग्रामीण अंचल में कोरोना के मरीजों के लगातर बढ़ने के कारण सरकारी अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना जांच और अन्य बीमारियों के ईलाज के लिये पहुंच रहे हैं लेकिन कतिपय चिकित्सकों की इस विपरीत परिस्थिति में भी धन अर्जन की लालसा और गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, लोगों को निजी चिकित्सा सेवा लेने के लिये मजबूर किया जा रहा है।



मामले को लेकर बीएमओ विवेक बिसेन का कहना है कि 

मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये उनके द्वारा आज शाम को विभागीय बैठक रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।




एसडीएम निष्ठा तिवारी पांडेय का कहना है कि अस्पताल की व्यवस्था में आवश्यक सुधार लाने बीएमओ से चर्चा करेंगी।

Comments