खैरागढ़ बौद्ध समाज के द्वारा 14 अप्रैल को अंबेडकर चौक में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर पंचशील बुद्ध वंदना की गई




खैरागढ बौद्ध समाज के द्वारा 14 अप्रैल को अम्बेडकर चौक में सामाजिक लोगो के द्वारा संविधान निर्माता सिब्बल ऑफ नॉलेज नारियो के मुक्तिदाता परम् पूजनीय डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 130 जयंती मनाई गई कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कोई बड़ा आयोजन नही किया गया 


अंबेडकर जयंती या भीम  जयंती डॉक्टर अंबेडकर  जी ने  कहा जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते कानून आपको तो भी स्वतंत्रता देता है वह आपके लिए बेईमानी है। राष्ट्र के दो महानायक मिले जिन्होंने भारत को समग्र दृष्टि से देखें और सामाजिक विकृतियों से मुक्त राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु बनाने की परिकल्पना रखें है। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय बाबा साहेब का मत् था की दलितों का संघर्ष राजनीतिक सत्ता में भागीदारी या संघर्ष और एक बार भागीदारी मिल गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था जहां समस्या का जन्म होता है समाधान भी वही होता है। हिंदू धर्म समरस समाज के निर्माण हेतु संकल्पित है। यशस्वी भारत के श्रेष्ठ चिंतक ओजस्वी वक्ता भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार अनंय कोटी के मनिषी लोगो के दिल पर राज करने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक शैक्षणिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक रूप में भारत की विकास की न्यू रखने वाले संविधान के सिर्फ का छुआछूत के अज्ञानता को समाप्त करने। बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोच रखो समाज के वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा भारतीय संविधान के पथ प्रदर्शक शिल्पाकर भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के विचार और आदर्श आज भी हम सबको प्रेरणा देता है। बाबा साहब ने कहा था कि ऐसा वक्त आ सकता है जब हम अन्याय रोकने में असमर्थ हो मगर ऐसा वक्त कभी नहीं आना चाहिए जब हम अन्याय का विरोध करने से पीछे हट जाए। तो ज्ञानी और अज्ञानी में क्या अंतर होगा। आधुनिक राष्ट्र निर्माता सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा कि अगर कहीं भी अपने अधिकार के लिए संघर्ष  करना होगा!!

सबसे पहले समाज के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व मोमबती जलाकर पंचशील बुद्ध वंदना की गई बाबा साहेब के नारे भी लगाया गया जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नान रहेगा बाबा साहेब अमर रहे का नारा भी लगाया गया 


इस अवसर पर प्रमुख सलाहकार अनुराग तुरे अध्यक्ष उत्तम बागड़े सचिव विमल बोरकर उपाध्यक्ष दिवालचंद भालेकर अनिल सहारे सदानंद गनवीर रवि मेश्राम सुरेस  चौरे अमित वानखेड़े जयमाला बागड़े सपना गनवीर महिला सचिव छाया चौरे कला वानखेड़े दुर्गा मेश्राम रवि मेश्राम रुशील तुरे  सहित बौद्ध उपासक उपसिकाये उपस्थित थे



Comments