मुढ़ीपार में आयोजित हुआ सहकारिता उद्यानिकी, कृषि और सामाजिक कार्यकर्ता का सम्मान समारोह
खैरागढ़ :- विकासखण्ड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में शासन की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने और ज़मीन पर उतारने के उद्देश्य से एकदिवसीय समारोह आयोजित हुआ. जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू के नेतृत्व में कुशल फाउंडेशन की टीम द्वारा शानदार आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री फुलबासन यादव, अध्यक्षता लखनलाल साहू अध्यक्ष- भारतीय श्रम सहकारी सोसायटी नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि के क्रम में पुष्पा साहू (आई ए आर आई अवार्ड नई दिल्ली), डॉ पी. एस. परिहार, सिविल अस्पताल खैरागढ़ ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम संयोजक का आधार वक्तव्य :- कार्यक्रम का आधार वक्तव्य रखते हुए विप्लव साहू ने अतिथियों, विभागों और उपस्थित जन समूह का स्वागत करते हुए कहा कि समाज को सकारात्मक दिशा देने वालों का सम्मान समारोह के साथ, शासन के विभिन्न विभागों, योजनाओं और आम जनता को पास लाने का यह जिले में अपनी तरह का पहला और अभिनव प्रयास है, जिसका लाभ लेकर ग्रामीण, युवा और महिलाओं को बेहतर स्थिति में लाया जा सकता है.
मुख्य अतिथि श्रीमती फुलबासन यादव ने कहा की लगातार जागरण, जीवटता और संघर्ष से समाज और स्वयं को बदला जा सकता है, आप सबके साथ की बदौलत ही मुझे केबीसी और वैश्विक स्तर पर मानवता के लिए बेहतर काम करने का बल मिलता है, आज इस भव्य कार्यक्रम में नही आती तो मुझे बेहद पछतावा होता, आपने मुझे बुलाकर मान-सम्मान दिया, इससे मैं बेहद गौरवान्वित हुँ. अध्यक्षता कर रहे लखनलाल साहू ने कहा कि बिना सहकार के समाज का उद्धार होना असंभव है, इस तरह के आयोजन लगातार होने और सहकारिता विभाग में जिले और छत्तीसगढ़ में विकास की अनंत सम्भावना है. भोरमदेव का शक्कर कारखना इसका शानदार उदारहरण है.
पुष्पा साहू हरियर दीदी ने कहा कि छत पर उद्यान खेती से मुझे पहचान मिली और पद्धति को अपनाकर महिला किसान आत्मनिर्भर बन सकतीं हैं. डॉ परिहार ने कोरोना से बचाव और स्वच्छता की बारीकियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को विस्तार से रखते हुए विभाग के समर्पित होने की बात रखी.
विभागों ने रखी जानकारी :- श्री आर. के.शर्मा सहायक संचालक उद्यानिकी राजनांदगांव ने किसानों से परम्परागत खेती के साथ उद्यानिकी विभाग की सबसिडी पूर्ण योजनाओ के लाभ के बारे में विस्तार किया. श्री जी एस धुर्वे डी.डी.ए. राजनांदगांव ने एफपीओ को किसानों के लिए अपडेशन का तरीका और विकास का नया मूलमंत्र बताते हुए किसानों को विभाग से संपर्क में लाने की बात रखी. गोपाल राव प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजनांदगांव ने रूरल और अर्बन एरिया में चलने वाली स्किम और वर्गवार मिलने वाली राहत के साथ अलग-अलग विकासखण्ड में मिलने वाली राहत और केटेगरी को बताते हुए सबका मन मोहा. श्री जैन जी एस. डी. ओ. कृषि विभाग खैरागढ़ ने विभाग योजना और अपने विचार रखे, अनिल कंवर प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विकास ऋण योजना से ग्रामोद्योग बढ़ाते हुये युवाओं के साथ विकास सम्भव है. वैज्ञानिक डॉ के.के. साहू, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने कहा कि आयोजन के माध्यम से शुरुवात करके विप्लव साहू ने बहुत अच्छी शुरुवात की है अब आप सबको संयुक्त होकर इसका फायदा उठाने का वक्त आ गया है, क्योकि योजना कितनी भी अच्छी क्यो न हों, उपयोग में नही लाएंगे तो साकार नही होगा. मधुलिका रामटेके रामटेके सामाजिक कार्यकर्ता राजनांदगांव ने महिला शशक्तिकरण पर अपने किये गए प्रयास और भविष्य की योजनाओं को रखते हुए महिलाओं से शिक्षा और समझ बढ़ाते हुए मजबूती से आगे बढ़ने पर जोर दिया. रविंद्र कुमार मेहरा, वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी खैरागढ़-राजनांदगांव ने कहा कि धान की खेती के साथ हार्टिकल्चर को बढ़ावा देने से अधिक फायदा और जीवन, स्वास्थ्य स्तर में परिवर्तन आता है. राजवैद्य एडवोकेट शेखू वर्मा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में विकास का सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा और समझ ही है, के.के. डेहरिया - ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी राजनांदगांव और समस्त स्टॉफ़ का भी विभाग की योजना और स्वसहायता समूह की सुनीता वर्मा का स्वनिर्मित उत्पादन का स्टॉल लगाने के लिए धन्यवाद दिया गया.
हुआ सम्मान :- कार्यक्रम में अतिथियों, अधिकारियों, स्वास्थ्य वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मितानिन ट्रेनर्स, ग्रामीण चिकिसकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कलाकारों, पत्रकार साथियों का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के 4 विकासखण्ड के नागरिकगण मौजूद रहे, कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए आने वालों का रजिस्ट्रेशन, सेनेटाइजेशन के साथ मास्क वितरण किया जाता रहा, बैठक व्यवस्था में भी 3 फ़ीट की दूरी का पालन किया गया.
आभार : - कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों, अंचलवासियों, सहकारिता विभाग के साथियों, उद्यानिकी विभाग, यंग स्टार्स, राष्ट्र रक्षक मंच के साथ कुशल फाउंडेशन की पूरी टीम को बधाई और विनम्रतापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया.
सभी तरह के लोग हुए शामिल :- कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच कुमारी सिन्हा, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जनपद पंचायत सभापति मंजू चतुर्वेदी, जनपद सदस्य वंदना वर्मा, अरुणा राजू सिंह, खोमेश्वरी पुरषोत्तम वर्मा, एमबाई संतोष साहू आदि, जिला पंचायत के पूर्व सभापति बिसेसर साहू, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, श्री अशोक सिंह, सरपंच गण श्यामसुंदर साहू, खेमचंद निषाद, माहेश्वरी वर्मा, लीलादास साहू, केशरसिंह कोर्राम, पिंकी चेतन मानिकपुरी, गायत्री धुर्वे, ओमबति यादव, दुधेराम साहू, खोमलाल धुर्वे, रेखा जनक पाल आदि दो दर्जन से भी अधिक सरपंचगण, वरिष्ठ नागरिकों में अनिल भांडेकर, रामसुख सिन्हा, मिथलेश सिन्हा, पूरण साहू, शुभम साहू, प्रकाश मंडावी, मंशाराम सिमकर, नेतराम साहू, राजकुमार मंडावी, कृषणा सोनी, रविता लकड़ा, शिवलाल साहू, संतोष सिन्हा, गौतमचंद जैन, कुमेश साहू, दया ठाकुर, पुरुषोत्तम साहू, केशव साहू, सेलू राम साहू, खेमचंद पुष्पा साहू, रामजी सिदार, कंवरलाल साहू, गिरधारी साहू, नानक साहू, भुखन पटेल आदि साथी सैंकड़ों की संख्या में मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment