कोनी आर आई संध्या नामदेव सीमांकन करने का मांगती है पैसा।
*किसान राजकुमार यादव कोनी ने कलेक्टर से की शिकायत।*
बिलासपुर-: कोनी आर आई सन्ध्या नामदेव पर कोनी के किसान राजकुमार यादव ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से शिकायत की जिसमे कहा कि एक वर्ष पूर्व उन्होंने अपने पिता सीताराम यादव कोनी की भूमि जिसका खसरा न 374/2 का विधिवत सीमांकन करने आवेदन लगाया था जिसका आज तक सीमांकन नही हो पाया है जब किसान आर आई सन्ध्या नामदेव से इस बारे पूछा तो उससे पैसा मांगे गए और व्यवस्था नही होने पर सीमांकन नही होगा कहा गया ।
किसान पुत्र राजकुमार यादव आर आई के चक्कर काट कर थक गया जिसके बाद उसने बिलासपुर कलेक्टर से गुहार लगाई की उसके पिता की जमीन का विधिवत सीमांकन करा दिया जाए और पैसा मांगने वाली आर आई सन्ध्या नामदेव पर सख्त सख्त कार्यवाही की जाए ।
दपका क्षेत्र के ग्रामीण अपने जमीन का बंटवारा ,नामन्तरण , प्रमाणीकरण के लिए भटक रहे हैं एक पीड़ीत दो माह से आर आई पटवारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है उस पीड़ित का काम नहीं हो पा रहा है । ग्रामीण ,।।ग्रामीण तहसील कार्यालय , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़, कलेक्टर जन चौपाल तक गुहार लगा चुका है ।
छत्तीसगढ शासन के मुख्यमंत्री ,प्रभारी मंत्री राजनांदगांव , जनप्रतिनिधि विधायक खैरागढ राजस्व विभाग के आर आई, पटवारी के क्रियाकलाप कार्यशैली जनविरोधी है इस क्षेत्र के नागरिकों का काम नहीं हो पा रहा है इससे नागरिकों में शासन के प्रति असंतोष व्याप्त होते जा रहा है जनता के लिए लोक सेवक होते हैं लेकिन आर आई पटवारी के कामकाज प्रति शासन के प्रति असंतोष पनपते जा रहा है शासन की बदनामी हो रही है कार्य शैली को आर आई, पटवारी के कामकाज में अपने कार्यशैली को नहीं बदला जा रहा है सहज देखा जा सकता है आर आई एवं पटवारी के कार्यालय में सुबह 9:00 बजे से क्षेत्र के नागरिकों का दूरदराज से आए हुए ग्रामीणों का हुजूम देखा जा सकता है उन्हें दर्जनों चक्कर काटने के बाद ही उनका काम समय पर नहीं किया जाता इस प्रकार से नागरिक हाला कान है। क्षेत्र के नागरिकों में यह भ्रम भी हो रहा है कि उनकी सुनवाई ना तो लोकसेवक कर रहे हैं ना जनप्रतिनिधि जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर साहब क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक देवव्रत सिंह का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं इस प्रकार के लोक सेवक शासन और सरकार को बदनाम कर रहे हैं इस प्रकार के लोक सेवक को इस क्षेत्र में नहीं रखना चाहिए इससे लोगों में आक्रोश और नाराजगी पनप रहा है शासन के द्वारा किसी भी शासकीय लोकसेवक को एक स्थान 3 साल से ज्यादा नहीं रहने दिया जाने का प्रावधान है
यह लंबे समय से इस क्षेत्र में पदस्थ होने से अपना जान पहचान प्रभावशाली लोगों से बना लेते हैं शिकायत होने पर अपने पक्ष में बोलने वालों का फौज तैयार कर लेते हैं जो इनके पक्ष में उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दे कर के अपने पक्ष में माहौल तैयार करते हैं हाल ही की घटना है भीमपुरी बजार अतरिया क्षेत्र के ग्रामीणों से उनके काम के एवज में आर आई के द्वारा बड़ी मांग रखा था जिसके चलते भीम पुरी बाजार अतरिया के ग्रामीण आर आई एवं पटवारी के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराएं साथ ही उन्होंने जिलाधीश महोदय के पास भी ज्ञापन दिया है उसके बाद आर आई के द्वारा कुछ क्षेत्र के प्रायोजित भीड़ के माध्यम से अपने पक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ के समक्ष में अपने पक्ष में ज्ञापन दिलवाया इसी तरीके से उसने जिलाधीश राजनांदगांव के समक्ष भी अपने पक्ष ज्ञापन दिलवाया ।
जिलाधीश राजनांदगांव अनुविभागय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ इस प्रकार के प्रोपेगेंडा को गुण दोष के आधार पर जांच उपरांत आर आई एवं पटवारी को इस क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरण की कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे लोक सेवक मे जनहित में काम करने का लोकहित में काम करने का मन बना रहे।
जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर साहब उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर के एवं विधायक देवव्रत सिंह जी आर आई एम पटवारी के लिए नीति निर्धारण करें जिससे शासकीय कामकाज में कसावट लाया जा सके और जनहित में काम होता रहे। माननीय भूपेश सरकार को किसानों की सरकार गरीब मजलूमो के सरकार के नाम से जाना जाता है और अभी तक के किसानों के लिए सरकार तत्परता से काम करता रहा है जनता में यह विश्वास है कि जनहित के लिए काम करने वाले लोक सेवक को ही इस क्षेत्र पर इस प्रदेश पर फील्ड में काम पर रखा जाए।
Comments
Post a Comment