सी.ई.ओ.जिला पंचायत ने पंचायत सचिव को किया निलंबित
15 मार्च 2021। मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO ) जिला पंचायत श्री अजीत वसंत ने खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरदाकला की सचिव श्रीमती गुंजाराणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार श्रीमती गुंजाराणा बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने, सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन आहरण करने तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता तथा घोर लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Comments
Post a Comment