*किसानों के लिए बहुत ही निराशा जनक बजट-कलावती मार्को*
कलावती मार्को,रायपुर जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बजट को किसानों के लिए बेहद निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि, पूर्व में किए गए वायदे के अनुसार सभी फसलों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बजट का प्रावधान किया जाना था लेकिन इस राशि को देखकर स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ धान उत्पादक किसानों को ही न्याय योजना के तहत 5702 करोड़ रुपये के आवंटन का फैसला किया है और शेष किसान जिन्होंने सरकार को धान नहीं बेचा उनके साथ अन्याय किया गया है । यह दुर्भाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसान खासकर सब्जी व फल उत्पादक किसानों को बाजार के जोखिम का बहुत ज्यादा सामना करना पड़ता है लेकिन उनके लिए इस तरह की न्याय योजना के तहत राशि का आवंटन नहीं किया गया है ।
उम्मीद थी कि बजट में सिंचाई के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था होगी लेकिन नवीन सिंचाई योजना के लिये मात्र 300 करोड़ की राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। छत्तीसगढ़ का अभी भी 70% भूभाग सिंचाई से वंचित है वर्तमान सरकार से अपेक्षा की कि सिंचाई के राज्य में पर्याप्त वृद्धि हेतु बजट का प्रावधान किया जाएगा जो बहुत ही कम है ।
हमेशा से उम्मीद की जाती रही है कि राज्य जीडीपी में जितना योगदान कृषि (25% से अधिक ) का है उसी अनुपात में बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए लेकिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य जीडीपी की तुलना में कृषि के एक चौथाई से अधिक के योगदान के बावजूद कृषि बजट की राशि बहुत कम है
Comments
Post a Comment