सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता- विप्लव साहू
खैरागढ़ :- समीपस्थ गर्रापार में ग्रामवासियों के आयोजन में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति के सभापति विप्लव साहू रहे, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य और महिला बाल विकास सभापति घम्मन साहू ने किया. विशिष्ट अतिथि में जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत, गोरेलाल वर्मा, महेश्वरी कमलेश वर्मा सरपंच, जनक पाल, लल्ला जंघेल, रामस्वरूप साहू, संतोष पटेल थे.
विप्लव साहू ने कहा कि सफलता प्राप्त करना गहरे कार्मिक साधना की तरह है, जिस तरह धार्मिकता में हम पूरी तरह डूब जाते हैं उसी तरह करियर में सफ़लता के हर मौसम में डूब जाना चाहिए. क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट्स नही होता. युवा और महिला समूह को सहकारिता विभाग के राहत भरी ऋण और सहायता देने वाले योजनाओं को अपनाकर लाभ लेना चाहिए. घम्मन साहू ने धार्मिक कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी की प्रशंसा की तथा पुरुषों को व्यसनों को त्याग कर सत्मार्ग में आने की अपील की. टीलेश्वर साहू ने शिव की महिमा और उत्पत्ति पर प्रकाश डालते हुए लोगों से धर्म-कर्म पर महिलाओं की अभिरुचि पर बल दिया.
सभा में आयोजन कर्ता साथियों में दौलत राजपूत, डॉ बहल राम वर्मा, झम्मन लाल, तुकाराम, बिचारदास साहू, मिलाप वर्मा, संतराम देवांगन, ईश्वरी, फुलेश्वरी पटेल, गोपाल पटेल, लक्ष्मी बाई जंघेल, टामिन ठाकुर, संतोषी साहू, संगीता ठाकुर, रामरती यादव सीता साहू आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.
Comments
Post a Comment