माल्यापर्ण रक्तदान कर शाहिद जवानों की शहादत को किया गया नमन
शहीद जवानों की याद में आज शहर के नंदई चौक में स्थापित शहीद संदीप यदु स्मारक चौक में शहीद हुए जवान संदीप यदु , शहीद राजकुमार यादव , शहीद पूर्णानंद साहू की शहादत को नमन करते हुए शहीद जवानों के तैलचित्र में माल्यार्पण कर व शहीद जवानों के परिजन को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया , ठेठवार यादव समाज युवा संगठन , छात्र युवा मंच व एक्सपर्ट जिम के संयुक्त तत्वावधान में शहीद जवानों की याद में आज रक्तदान शिविर का आयोजन नांदगांव ब्लड़ बैंक में किया गया जिसमें छात्र युवा मंच चारभाठा के युवा ताकेश्वर साहू डूमरडीह बी प्लस प्रथम जन्मदिन रक्तदान प्रदीप निर्मलकर एबी प्लस , मुरलीधर साहू ए प्लस तीनो युवा 60 किलोमीटर से आकर रक्तदान किये,साथ ही चंद्रप्रकाश देशलहरे बी प्लस,यशवंत कुमार सिन्हा ओ प्लस,फुलेंद्र बंजारे ए प्लस,मोहनलाल केशरा बी प्लस,मनोज कुमार यादव ओ प्लस,भाई चंदन गुप्ता ओ प्लस,महेंद्र साहू ओ प्लस,गौरव माहेश्वरी बी प्लस,योगदास मानिकपुरी,
नांदगांव ब्लड बैंक में रक्तदान कर शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
शहीदों की शहादत को नमन करना प्रत्येक नागरिको की नैतिक कर्तव्य
शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आये अतिथियो ने शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को नमन करना प्रत्येक नागरिको की नैतिक कर्तव्य , देश की उन्नति तरक्की आन बान व शान देश के मजबूत जवानो के कंधों पर है इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ,
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सौरभ कोठारी, निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु , पार्षद विजय राय , पार्षद श्रीमती मधु बैद , पार्षद प्रतिनिधि दुर्गेश यादव पार्षद प्रतिनिधि अरुण साहू, , पार्षद ऋषि शास्त्री, पार्षद शरद पटेल, तामेश्वर बंजारे , श्रवण यादव , जग्गा यादव , पप्पू यादव , ओमप्रकाश यादव सहित ठेठवार यादव समाज युवा संगठन छात्र युवा मंच के युवा सदस्य उपस्थित रहे ।
हाट बाजार का नामकरण शहीद संदीप यदु के नाम पर करने की मांग
शहीद जवानों के परिजनों ने नंदई में स्थित हाट बाजार का नामकरण शहीद संदीप यदु के नाम पर रखने की मांग करते हुए महापौर श्रीमती हेमा देशमुख , नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु को ज्ञापन सौपा गया। शहीद जवानों के परिजन के मांग पत्र पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जल्द ही मांग पूरा करने का आश्वासन दिया ।
Comments
Post a Comment