मणि कंचन केंद्र सेक्टर क्रमांक 2 टिकरापारा खैरागढ़ में इंचार्ज उर्मिला यादव और स्वच्छता दीदियों ने दीया लॉकडाउन में घर-घर जाकर सेवा

 मणि कंचन केंद्र सेक्टर क्रमांक 2 टिकरापारा खैरागढ़ में श्रीमती उर्मिला यादव इंचार्ज एवं सभी स्वच्छता दीदी जब स्वच्छता दीदी हर रोज डोर टू डोर करने जाते हैं और एक साथ से घर घर जाकर कचरा लेते हैं यहां इतनी समझ है कि जब करो ना वायरस जैसे बीमारी पूरे देश में फैला हुआ था 



और पूरे देश की जब लाख डाउन था और लोग घर से भी बाहर नहीं निकलते थे तब घर घर जाकर कचरा लेते थे और दीदी ने यह साबित कर दिया कि हम इस भारत की बेटी हैं जो कभी हार ना नहीं जानते हैं   और इस कोरोना वायरस को लड़कर भगाए हैं और हमारे दीदी  यो ने कभी हार नहीं मानी और इस करो ना  काल में 1 साल मे 10 लाख 15 हजार रुपए घर घर जाकर वसूली किए गर्व करते हैं इन महिलाओं का..


Comments