जिंदगी आगे की तरफ ही चलती है,युवा को सिर्फ तरक्की की दिशा में ही सोचना चाहिए-विप्लव साहू
खैरागढ़ : समीपस्थ नवागांव में कैरियर काउंसिलिंग प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के रूप में कांउसलर और जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में जहां 2019-20 और 2020-21 विद्यार्थियों के लिए नुकसानदायक और घातक साबित हुआ है उसकी भरपाई करना कठिन है. लेकिन उसकी भरपाई के लिए अब तत्काल शिक्षण संस्थानों को प्रारंभ करने की आवश्यकता है जिससे अध्ययन की सामान्य गति को विद्यार्थी हासिल कर सके.
सभी क्षेत्रों में पिछड़ गए युवा - पिछले एक बरस में कोरोना संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा लोगो की अर्धशासकीय एवं निजी क्षेत्रों में नौकरी ख़त्म हुई, उतनी ही मात्रा में प्रतिभा का सृजन नहीं हो पाया. करोड़ो योग्य युवा, विद्यालयों, तकनीकी सस्थानो और कला केंद्रों से प्रशिक्षित होकर निकलने वाले युवा समाज और व्यवस्था को मजबूत करते.
जिंदगी आगे की तरफ ही चलती है - क्रांतिकारी निर्णय की जरुरत है, अव्यवस्था और कुहासे को दूर करने के लिए, इसके लिए रोजगार के नये अवसर तुरंत अपनाने होंगे, जिसके लिए जटिल प्रक्रिया को सरल करते हुए आम लोगो के लिए खोलना होगा. युवाओं को भी शौकींन और गलत आदतों को छोड़कर समय और पैसे की बरबादी को रोकना होगा.
Comments
Post a Comment