यूनिसेफ एवं एमसीआर के संयोजन में नगर के मंगल भवन में युवाओं को बच्चो के लिए स्वैछिक सेवा में युवाओं को परिशिक्षण
यूनिसेफ एवं एमसीसीआर के संयोजन में नगर के मंगल भवन में युवाओं को बच्चों के लिए स्वैच्छिक सेवा में युवाओं की भागीदारी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम संबोधित करते हुए एम.सी.सी.आर छत्तीसगढ़, के ड़ी. श्याम कुमार ने बताया कि, हर तरह की समस्या विशेषकर प्राकृतिक आपदा से ना केवल बचा जा सकता है, बल्कि औरों की भी सुरक्षा की जा सकती है, इसके लिए समाज के हर वर्ग को आपसे में जुड़ कर प्रयास करना होगा। यूनिसेफ के विवेक आर उपाध्याय ने गर्भवती महिलाओं और बालिकाओं को होने वाली समस्याओं कुरीतियों कुपोषण, गुड टच बैड टच के बारे में बताया। मनोज भारती ने कहा बच्चों एवं उनकी भावनाओं को समझें उनके बारे में उनसे सुने और उन्हें प्रोत्साहित करें बच्चों के साथ शोषण और आपराधिक घटनाएं सामने आ रहे हैं इस रोकने के लिए हम सभी अपनी भूमिका का निर्वहन करें महिलाओं और बच्चों पोषण की जानकारी देकर छोटे से प्रयास से हम सुपोषित समाज बना सकते हैं। इस अवसर पर एमसीसीआर सदस्य किशोर सोनी,प्रशान्त सहारे सहित प्रदीप अग्रवाल,नीलेश यादव याहिया नियाजी, विजय लहरे,गायत्री पटेल
सरोजनी लहरे,सत्या चतुर्वेदी, रेखा साहू,पल्लवी निषाद,रवीना मारकंडे,भारती यादव,रंजीता यादव,आकाश लहरे, यादव,अरुण यदु,सुखेन साहू,हिमांशी यादव,मेघा उसराठे, देवप्रसाद,उत्तम सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment