भिलाई में ओबीसी महासभा में शामिल हुए विप्लव साहू
भिलाई : गत दिवस सुपेला भिलाई में छत्तीसगढ़ स्तरीय सर्व समाज ओबीसी सम्मिलन आयोजित करके केंद्र सरकार से ओबीसी वर्ग का जनगणना 2021 में शामिल करने व अन्य भागीदारी और सुविधाओं की मांग की गई. ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रमुख राधेश्याम जी के अध्यक्षता में प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि इंजीनियर लखनलाल साहू अध्यक्ष श्रम सहकारी सोसायटी नही दिल्ली, अभिनेत्री मोना सेन और केश-कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मौजूद रहीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग विभाग के सभापति विप्लव साहू ने कहा कि 1931 के बाद आज पर्यन्त ओबीसी वर्ग को आम जनगणना में शामिल नहीं किया गया, जो की अंग्रेजो से आजादी के बाद का सबसे बड़ा अन्याय और भेदभाव है, जिसे सुधार करते हुए 2021 की जनगणना में शामिल करना चाहिए. काका कालेलकर, मंडल कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक देश की आधी से ज्यादा 52% आबादी अन्य पिछड़े वर्ग में आती है, जिसकी भागीदारी प्रशासन, न्यायपालिका, उद्योग-धंधों, कांट्रेक्ट, मीडिया, खेल, फिल्म आदि सभी क्षेत्रों में नगण्य है. इस वर्ग को सिर्फ कृषि, मेहनत-मजदूरी और तीसरे दर्जे के जीवन-यापन और निम्न दर्जे के व्यवसाय और खराब व्यवस्था में ही खपा दिया गया. समाज और वर्ग के सभी महिला-पुरुष साथियों को चाहिए कि शाशन की विभिन्न योजनाए जो ग्रामीण और शहरी विकाश के लिए उपलब्ध है, जानकारी लेकर उपक्रम सुरु करके स्वमं और समाज को सक्षम बनाने में लगें और अन्य राज्यों के हैदराबाद, बम्बई, सूरत में मजदूरी करने से बचें. राजनांदगांव जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए एड. महेंद्र वर्मा, इंजीनियर पी एल सुलाखे, एड. शेखू वर्मा, डॉ भोला राम साहू, ईश्वर वर्मा सर्किल अध्यक्ष लोधी समाज खैरागढ़ आदि मौजूद रहे और अपना विचार व्यक्त करते हुए सभा को संबोधित किया.
Comments
Post a Comment