*मरवाही गौरेला व पेंड्रा यादव समाज के महासम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया*
राजनांदगांव । कार्यक्रम में पहुचे राजनांदगांव के पूर्व सांसद,पूर्व महापौर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव मुख्यथिति के रूप में अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में मरवाही पहुचे उध्बोधन में सर्व प्रथम जय यादव जय माधव के उद्घोष साथ आगे कहा कि यादव समाज की जनसंख्या बहुत है समाज बढ़ रहा लेकिन समाज मे दो कमिया है अशिक्षा औऱ गरीबी हमको समाज को आगे बढ़ाने के लिए इन दो कमियों को दूर करना बहुत जरूरी तब जाकर समाज उन्नति करेगा केवल भवन बना देना या कार्यक्रम करने मात्र से समाज आगे नही बढेगा सामाजिक भवन बनाने के लिए जो भी सरकार होगी उसका कर्तव्य है विधायक,सांसद निधि से काम होना चाहिए उसके लिए समाज को एक पैसा देने की जरूरत नही है कार्यक्रम में मुख्यरूप से विधायक डॉ के के ध्रुव ने कहा कि यादव समाज की जो भी मांगे होगी उसे में मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा समाज का जो भी काम होगा उसे हर संभव मदद करूँगा पद्मश्री फुलबासन बाई यादव ने कहा कि महिलाओ का समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के बारे में कहा तभी समाज आगे बढ़ेगा अध्यक्ष दिलीप यादव, उपाध्यक्ष दिनेश्वर यादव, सचिव कमलेश यादव, संगठन मंत्री जगदीश यादव, संरक्षक जीवन यादव तथा युवा मोर्चा खिलावन रानू यादव, अध्यक्ष संजू यादव, उपाध्यक्ष राजू यादव, महामंत्री अनिल यादव, महिला मोर्चा श्याम भाई यादव अध्यक्ष गायत्री यादव, उपाध्यक्ष किरण यादव, सरोज यादव आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment