अकरजन में साहू समाज ने किया एक परिवार को बहिस्कृत
ग्राम अकरजन में साहू समाज के द्वारा अपने समाज के ही एक परिवार को बहिस्कृत करने का मामला सामने आया है।
मामले को लेकर पीड़ित परिवार देवप्रसाद साहू पिता पदुमराम साहू ने न्याय की मांग करते हुए एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी को ज्ञापन सौपा है,
सौपे ज्ञापन में देवप्रसाद ने बताया है कि गाँव के साहू समाज के अध्य्क्ष लाला राम साहू ,पंचायत सरपंच दुर्गेश साहू ,साहू समाज के सचिव मनोहर साहू,दिलीप साहू,सुखी साहू,तीजु राम साहू,के साथ समस्त साहू समाज के सदस्यों ने मिलकर साल भर पहले एक सामाजिक बैठक कर उसे व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को सामाजिक बहिष्कार कर दिया,साहू समाज के पदाधिकारियों ने देवप्रसाद के परिवार के साथ ग्रामीणों का बोल चाल सहित किसी भी काम के सांथ भी संबंध नही रखने की हिदायत दी है,जिसके कारण लगभग साल भर से देवप्रसाद सहित उसके परिवार को कष्ट प्रद जीवन यापन करना पड़ रहा है,देवप्रसाद ने कहा है कि समाज का यह कृत्य अमानवीय व कुरतापूर्ण है,जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को उचित न्याय की मांग की है।।
Comments
Post a Comment