किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस निकालेगी किसान जन अधिकार पदयात्रा< अनुराग शांति तुरे
खैरागढ़. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी के आव्हान पर केंद्र की किसान विरोधी मोदी सरकार द्वारा थोपे गए तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसान जन अधिकार पदयात्रा निकाली जाएगी. देश में केंद्र की किसान विरोधी नीतियों एवं काले कानूनों के विरोध एवं देश के अन्नदाता किसानों के समर्थन में खैरागढ़ के कृषक बहुल क्षेत्र ढीमरीनकुआँ से प्रारंभ होने वाली किसान जन अधिकार पदयात्रा के आयोजन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष माननीय श्री पदम सिंह कोठारी की संयोजकता में सैकड़ों किसानों के साथ प्रदेश कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिले के समस्त कांग्रेस विधायकगण, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिले के समस्त ब्लॉक के ब्लॉक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षगण तथा पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, एससी-एसटी सेल के समस्त पदाधिकारी, सेवादल एवं युवक कांग्रेस तथा एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के समस्त विंग के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में किसान जन अधिकार पदयात्रा निकाली जाएगी. किसानों के समर्थन में आहूत पदयात्रा शनिवार 20 फरवरी कि सुबह 10:00 बजे राजनांदगांव कवर्धा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम ढीमरीनकुआँ से प्रारंभ की जाएगी. पदयात्रा स्टेट हाईवे में मुख्य मार्ग होते हुए खैरागढ़ नगर के पिपरिया वार्ड में प्रवेश करेगी तदोपरांत खैरागढ़ शहर का भ्रमण करते हुए पदयात्रा एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी जहां राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ज्ञापन सौंपने के उपरांत पदयात्रा राज फैमिली वार्ड स्थित नवीन मंगल भवन परिसर पहुंचेगी जहां पदयात्रा का अंतिम समागम होगा.
Comments
Post a Comment