खैरागढ़ बॉयस ने जीते युवा मोर्चा कप
खैरागढ , छुईखदान व गंडई तक से 70 टीम के साथ राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खैरागढ़ 2021 के आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा खैरागढ़ द्वारा किया गया था।
विगत कई वर्षों से खैरागढ़ में क्रिकेट का आयोजन माननीय विक्रांत सिंह जी के संरक्षण में किया जाता है , युवा नेतृत्व के साथ यह उनके नगर पालिका अध्यक्षता के कार्यकाल के समय से शुरू होकर , जनपद पंचायत कप के साथ ही युवा मोर्चा कप के माध्यम से क्षेत्र में यह आयोजन किया जाता है , जिसका खेल प्रेमियों की आकर्षण देखने मिलता रहा है , इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कोरोना के कारण यह आयोजन दिन में ही आयोजित किया गया , विगत वर्षों की तरह आने वाले वर्षो में रात्रि कालीन मैच के साथ पुनः यह आयोजन कराया जाएगा ।
आज दिनाँक 12/02/21 को फाइनल मैच टॉप 11 खैरागढ़ और खैरागढ़ बॉयस 11 के बीच खेला गया खैरागढ़ बॉयस ने पहले बेटिंग करते हुय 121 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉप 11ने 100 रन बनाए और मैच खैरागढ़ बॉयस ने जीत लिया ।
जीत के पश्चात
कार्यक्रम के अन्तिम दिन
फाइनल मैच के पश्चात जिला पंचायत उपाध्यक्ष माननीय विक्रांत सिंह जी ने आयोजन में भाग लेने वाले क्षेत्र के सभी युवा साथियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने धन्यवाद दिया व COVID से जंग जीतने के बाद आने वाले समय मे समस्त कार्यक्रम जो क्षेत्र में आयोजित पूर्व की तरह रास-गरबा का आयोजन , रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जैसे आदि कार्यक्रम को पहले की तरह उत्साह व उल्लास से जारी रखने का विश्वास दिलाया , जिस सभी आयोजन से क्षेत्र की पहचान प्रदेश स्तर अलग ही होती है ,साथ ही समस्त वालंटियर के सम्मान के साथ
विजेता व उप विजेता टीम को पुरुस्कार से सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह जी , जिला भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन जी , मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी , विकेश गुप्ता जी , जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू जी , कपिल बैद जी , शशांक ताम्रकार जी , अय्यूब सोलंकी जी , भाजयुमो अध्यक्ष आशीष सिंह जी , शौर्यादित्य सिंह जी ,नवदीप श्रीवास्तव जी, निकेश सिंह जी , विकास फोटानी जी , अंकित तिवारी जी , अभिजीत खण्डे जी , हर्षदीप सिंह जी व समस्त आयोजन समिति साथी गण मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment