*अम्बेडकर वार्ड की मितानिन बनी* - *गायत्री पटेल*



अम्बेटकर वार्ड के लिए मितानिन का चुनाव शिव मंदिर परिसर में वार्ड की महिलाओं की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर दिया।बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओ की उपस्थिति में आधा दर्जन दावेदारों के बीच शिव मंदिर मार्ग निवासी गायत्री पटेल को वार्ड के लिए मितानिन चुना गया।

बताया गया कि इस दौरान गायत्री पटेल के साथ संगीता पटेल ने भी दावेदारी की थी।महिलाओं के बीच खुले मतदान में गायत्री पटेल को बहुमत के साथ मितानिन नियुक्त किया।इस दौरान स्वास्थ विभाग सहित पालिका की ओर से नियुक्त किये गए कर्मचारी एल्डरमैंन किरण झा और निवर्तमान पार्षद शाहिस्ता बनो सोलंकी भी मौजूद रही।।

Comments