गैंदलाल यादव ने राधा-कृष्ण की प्रतिमा के लिए दान किए 80 हजार...
गैंदलाल यादव ने राधा-कृष्ण की प्रतिमा के लिए दान किए 80 हजार...
खैरागढ़ के नया टिकरापारा में स्थित 250 साल पुराने राधा-माधव मंदिर का श्रीराम गौ सेवा समिति ने किया है जीर्णोद्धार।
बसंत पंचमी (16 फरवरी) के दिन निकलेगी शोभायात्रा और 18 फरवरी को होगी प्राण-प्रतिष्ठा।
खैरागढ़. श्रम-सेवा और भक्ति का समागम देखना हो तो नया टिकरापारा आइए। यहां युवाओं ने श्रमदान के जरिए 250 साल पुराने मंदिर का कायाकल्प कर दिया है। अब उसी मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। प्रतिमा का पूरा खर्च उठाया है।टिकरापारा निवासी गैंदलाल यादव ने।
भक्ति की मिसाल ऐसी कि संकल्प पूरा करने 75 वर्षीय गैंदलाल यादव ने 80 हजार रुपए कर्ज लिए और उसे श्रीराम गौ सेवा समिति को सौंप दिया। गैंदलाल का कहना है कि पहले वे भागवत करवाने के इच्छुक थे, फिर कोरोना काल में मंदिर का जीर्णोद्धार होते देखा। बस, तभी से मन में था कि भागवत करवाने की बजाय मूर्ति के लिए राशि दान करुंगा।
गैंदलाल कहते हैं, ‘एक समय ऐसा भी था, जब दो वक्त की रोटी का जुगाड़ बमुश्किल हो पाता था। कर्ज लेकर बच्चों की परवरिश की और प्रापर्टी भी बनाई। ईश्वर ने सारी इच्छाएं पूरी कीं। इसलिए सोचा कि कर्ज लेकर ही सही, मूर्ति की स्थापना मेरे ही द्वारा हो। धीरे-धीरे भगवान ही इसे छूटेंगे।’
आपको बता दें कि गैंदलाल के पास 7 एकड़ जमीन थी, पांच संतानों के बीच इसका बंटवारा हो चुका है और फिलहाल उनके पास एक एकड़ भूमि बची है। इसी में धान, गेहूं, चना आदि की फसलें लेते हैं। इसी से गुजारा चल जाता है। श्रीराम गौ सेवा समिति के सदस्य मारूति शास्त्री ने बताया कि प्रतिमा खरीदी जा चुकी है। बसंत पंचमी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होने वाला है।
Comments
Post a Comment