जीत और हार पर समान प्रतिक्रिया देना महानता की निशानी होती है-विप्लव साहू
खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम खैरबना में शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगता का समापन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि विप्लव साहू सभापति सहकारिता और उद्योग जिला पंचायत राजनांदगांव रहे. अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि हेमंत वर्मा, विशिष्ट अतिथि गोंगपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम छेदैय्या, हेमनाथ साहू, शंकर दास साहू, धरमू मरावी, डॉ धनेश सिन्हा, मनहरण साहू, मांगीलाल रहे.
वरिष्ठजन ग्रामीण जनों में एमडी चंदन, रघुवेन्द्र, शिवेंद्र, सरजू, सुभाष, शिवचरण, प्रमोद, दयाराम, लच्छी दास, कमलेश, सुनील, मानदास, उत्तम वर्मा, भूषण साहू, संतराम उपस्थित थे, विप्लव साहू ने अपने उदबोधन में खूबसूरत मैदान की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी वीनू माकण्ड ने कहा था कि जीत और हार पर समान प्रतिक्रिया देना महानता का परिचायक होता है. सर्वश्रेष्ठ दर्शक का पुरस्कार एक माताजी को प्राप्त हुआ, और पूरे 15 दिन बड़ी संख्या में महिला और बच्चे खेल का आनंद लेने आते रहे. इस वर्ष 52 टीमों ने भाग लिया जो 15 दिन चला. जिसके विजेता टीम फारेस्ट इलेवन 7001, उपविजेता साकरी 5001, तीसरा स्थान संडोंगरी 3001, चौथा स्थान खैरबना 2001 मैन ऑफ द सीरीज रूपेश साहू रहे. यह मैदान इस क्षेत्र में काफी चर्चित है. विप्लव साहू ने मैदान के सौंदर्यीकरण और चारो ओर वृक्षारोपण के लिए स्वयं और वन विभाग के साथ मिलकर और भी संवारने की प्रतिबद्धता जताई साहू ने कहा कि इस गांव से मेरा खून का नाता है, और हमेशा प्रेम स्नेह मिलता रहा है. जनप्रतिनिधि के तौर पर किसी भी समय उपयुक्त सेवाओं के लिए हम तैयार हैं.
Comments
Post a Comment