सहकारिता सभापति विप्लव साहू के आतिथ्य में विभिन्न जगहों पर मनाई गई बाबा जी की जयंती।।
विकासखण्ड खैरागढ़ अंतर्गत अनसूचित जाति और सतनामी समाज बहुल विभिन्न गांवों में सतनाम पंथ के संस्थापक ऐतिहासिक महापुरुष बाबा घासीदास जी की जयंती मुढ़ीपार, दामरी, केकराजबोड, खजरी, खैरागढ़ आदि स्थानों में सभापति विप्लव साहू की अध्यक्षता और आतिथ्य में मनाई गई.
ग्राम खजरी में बाबा जी के जयंती के कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुये सभापति ने कहा कि यह गांव स्वाभिमानियों की जमीन है, जहां प्रबुद्ध लोगों की बहुलता है, छोटे-छोटे जातियों द्वारा भवन की मांग पर साहू ने कहा कि सभी जातियों को मिला कर एक बड़े सामुदायिक भवन की मांग और निर्माण करे तो ज्यादा व्यवहारिक और अधिक प्रायोगिक होगा, दामरी में जयंती के दरमियान कहा कि सहकारिता विभाग के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी, मत्स्य विभाग, हाथ-करघा विभाग, वनोपज विभाग तथा ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से शिक्षित, बेरोजगार तथा समुह के महिलाओं को बहुत ही कम दर पर ऋण और सब्सिडी प्राप्त करके स्वरोजगार के क्षेत्र में आना चाहिए.
केकराजबोड में कहा की परफेक्ट आदतों और तकनीकी शिक्षा के साथ ही आज विद्यार्थी सफ़ल और रोजगार प्राप्त कर सकते है. खैरागढ़ दाऊ चौरा में विशिष्ट अतिथि की आसंदी से विप्लव साहू ने कहा कि दुनिया को बदलने वाले महापुरुषों को जाति के दायरे में रखना उनका अपमान है, उन्हें जाति से बाहर निकाल कर समाज की मुख्य धारा में लाना पड़ेगा, अनपढ़ नागरिक हमारी समस्या नही है, शिक्षित और निक्कम्मे लोग मुख्य समस्या है, हम पढ़े-लिखे सक्षम लोगों की जिम्मेदारी है कि समाज के पिछड़े तबकों को मुख्य धारा में लाना चाहिये, तभी समाज का सार्थक और समुच्चय विकास संभव होगा.
Comments
Post a Comment