धान खरीदी में दिक्कतों को लेकर खैरागढ में किसान संघ का विरोध प्रदर्शन 4 जनवरी को
खैरागढ़ - जिले भर के धान खरीदी केंद्रों में व्याप्त भारी संकट को लेकर किसान संघ जिला मुख्यालय के साथ ही एस डी एम कार्यालय में धरना और प्रशासन विरोध प्रदर्शन करेगी. जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग के सभापति और बसपा नेता विप्लव साहू, एपीआई नेता शेखू वर्मा, किसान नेता जगमोहन वर्मा और तीनों संगठन के सहयोग के साथ, मांग और विरोध करने के बाद ज्ञापन सौंपेगी.
प्रशासन की लचर और किसान विरोधी रवैये के कारण जिले के लगभग सभी 139 धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी हो गई है, तथा डीओ कटने और मिलरों को सही निर्देश और कसावट नही होने से किसानों को टोकन की तारीख देकर भी धान नही लिया जा रहा है. जिससे अन्नदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको दूर करने के लिए शासन और प्रशासन को चेताने के लिहाज से बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, एसडीएम कार्यालय के समक्ष यह धरना प्रदर्शन आयोजित है. प्रदर्शन में किसान संघ, बसपा तथा एपीआई संगठन के साथी सहित सभी किसान साथियों और समर्थकों से भारी संख्या में शामिल होने का अनुरोध है.
Comments
Post a Comment