किसानों का कहना है साफ,नही करेंगे मोदी को माफ
दिल्ली - देश के राजधानी दिल्ली से लगभग 40 क़िमी के दुरी पर स्तिथ सिंधु बॉर्डर पर देश के किसान आक्रोशित होकर घर परिवार छोड़ पिछले 27 दिनों से बच्चे बूढे के साथ रात - दिन आंदोलन रत है ।
भारतीय जनता पार्टी किसानों का अहित करने पर आमादा है, सरकार के द्वारा जो बिल की मंजूरी दिए है वह बिल पूरी तरह उद्योग पतियो के इशारे में लाया गया है। किसान विरोध कर रहे है।लेकिन सरकार जिद में अड़े हुवे है देश के किसान मोदी के अड़ियल रवैये से काफी आक्रोशित है। किसान काफी नाराज है,इस नाराजगी का भयावह चेहरा किसानों के भीड़ देखने से पता चल रहा है,लेकिन सरकार है कि कान में जु तक नही रेंग रही है।जाहिर सी बात है,मौजूदा सरकार किसान हितैषी नही है।।
सिन्धु बॉडर में उपिस्थित किसानों ने मोदी को झूठे और फरेबी बता रहे है,और अब तो संकल्प भी ले लिया है, चाये जो हो जाये,सरकार को बिल वापस लेना ही होगा,
किसानों के द्वारा किये जा रहे इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के छत्तीशगढ़ प्रदेश प्रभारी माननीय मंत्री गोपाल राय जी के निर्देशानुशार दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाखात कर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी, राजनांदगॉव जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा जी,श्रमिक विकाश संगठन के प्रदेश सचिव नीलेश यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता व पधादिकारी सिन्धु बॉडर पर पहुँच कर समर्थन दिए।
Comments
Post a Comment