एक्सन मूड आये सभापति विप्लव साहू औचक निरीक्षण करने पहुंचे धान खरीदी केंद्र




कसारी l सहकारिता विभाग के सभापति विप्लव साहू द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इसी दरमियान कसारी धान उपार्जन केंद्र में किसानों से मानक मात्रा से अधिक धान लिया जा रहा है। 

धान जिसकी तौलाई हो गई थी, सभापति द्वारा दोबारा तौल कराने पर प्रत्येक बोरे में आधा-आधा किलो अधिक लेना पाया जाना मिला। 

किसानों द्वारा ज्ञात हुआ कि 1 दिसम्बर से शुरू हुए अब तक धान के प्रत्येक बोरे में 500 ग्राम तक अतिरिक्त धान लेकर अधिकारियों द्वारा अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए किसानों का शोषण हो रहा है. 


19335 क्विंटल अब तक धान खरीदी जा चुकी है तो व्यवस्था द्वारा अतिरिक्त धान लेकर किसानों को कितना नुकसान उठाना पड़ा होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है.


धान बेचने आये विभिन्न गांवों के किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए आपबीती सुनाई। साथ ही बारदाने को बाजार से 30 रुपये में खरीदकर, 17 रुपये के मानक में समिति द्वारा बनाये जाने को लेकर दुःख व्यक्त किया। 

तथा बारदाने की कमी को समिति प्रबंधक और किसानों  द्वारा जल्द पूरा करने की मांग रखी गई और धान बफर की मात्रा से अधिक हो जाने पर उठाव नही होने से अव्यवस्था नजर आई और मार्कफेड से मांग की गई कि धान का उठाव अतिशीघ्र किया जाए।


Comments