सड़क पे गड्ढे,या गड्ढे पे सड़क गड्ढों में भरा पानी, सड़क पर चलने में हो रही परेशानी



खैरागढ़/बारिश का पानी शहर की सड़कों में भरा हुआ है। जहां जहां गड्ढे हैं उन गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है। शहर के इतवारी बाजार धमधा चौक की सड़क अपनी ही दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रही है। पुरे सड़क पर केवल गड्ढे ही हैं। बरसात में इस सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। वर्षों से सड़क की यही दशा है। प्रशासन ने अपने आंख और कान बंद कर रखे हैं।


आवाजाही में लोगों को हो रही दिक्कतः सड़क ऊबड़ खाबड़ होने के कारण यातायात मे भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है वाहनो की निरंतर आवाजाही के कारण आसपास दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो रही है यदि इस समस्या को गंभीरता से नही लिया गया तो कोई न कोई दुर्घटना अवश्य ही हो सकती है।



रात्रि में तो इस सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है गड्ढों में पानी भरने के कारण यहॉ जानलेवा मच्छर भी पैदा हो रहे हैं।जिससे लोगो को गंभीर बीमारी होने का भी खतरा है। उम्मीद है कि है कि जल्द ही इस समस्या पर नगर सरकार कोई न कोई कदम उठायेगी।

व्यापारी मोटवानी का कहना है.प्रशासन से मांग कर रहे है आस-पास रह रहे लोग चाहते हैं कि उन्हे रोज हो रही दुर्घटनाओं से परेशान न होना पड़े तथा सरकार जल्द ही इस सड़क की मरम्मत कराई जाए। उस मार्ग में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं जिसके चलते हालात खराब हो रहे हैं। उसके आसपास भी गड्ढे बने हुए हैं जिसके चलते लोगों को यहां से पैदल चलने और वाहन से निकलने वाले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थिति यह है कि लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। हालात ठीक नहीं है




कुछ दिन पहले जीरा गिट्टी दलवाया गया था, भारी वाहन आने जाने से समस्या बढ़ जा रहा है.जल्द ही छड़ डलवाकर रिपेरिंग किया जायेगा...

      सूरज सिदार सीएमओ नगर पालिका परिषद खैरागढ़ 


Comments